• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ashok Chavan's statement regarding MVA
Written By
Last Updated :औरंगाबाद , मंगलवार, 23 मई 2023 (22:50 IST)

अशोक चव्हाण बोले, एमवीए में कोई छोटा या बड़ा भाई नहीं, हम सब जुड़वां भाई की तरह

अशोक चव्हाण बोले, एमवीए में कोई छोटा या बड़ा भाई नहीं, हम सब जुड़वां भाई की तरह - Ashok Chavan's statement regarding MVA
MVA: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांगेस नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने मंगलवार को कहा कि महाविकास आघाड़ी (MVA) में कोई बड़ा या छोटा भाई नहीं है बल्कि हम तीनों सहयोगी पार्टी साथ पैदा हुए भाइयों की तरह हैं। महाविकास आघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना (UBT) शामिल है।
 
चव्हाण ने कहा कि एमवीए गठबंधन ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर अभी फैसला नहीं किया है। पूर्व मुख्यमंत्री, आगामी लोकसभा चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस नेताओं के साथ हुए बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
 
पत्रकारों द्वारा एमवीए में 'बड़ा भाई' या 'छोटा भाई' को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में चव्हाण ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है 'हम तीनों पार्टी एक साथ पैदा हुए भाई की तरह हैं'। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली शानदार जीत के बाद महाविकास अघाड़ी अगले साल होने वाले आम चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए तैयारियों में जुट गई है।
 
चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस ने अगले साल होने वाले चुनाव के लिए प्राथमिक स्तर की बातचीत शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने 26 लोकसभा सीटों (महाराष्ट्र में) पर चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार स्थिति पिछली बार से बेहतर होगी। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 26 सीटों में से केवल 1 सीट पर जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के अलावा महाराष्ट्र में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
2000 के नोट बदलने में बैंक के होंगे 144 करोड़ मिनट बर्बाद! नई नोटबंदी पर कांग्रेस का गणित