गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2017 (22:26 IST)

अभिषेक-श्वेता में बराबर संपत्ति बांटेंगे अमिताभ

अभिषेक-श्वेता में बराबर संपत्ति बांटेंगे अमिताभ - Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan,
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लैंगिक समानता की वकालत करते हुए कहा है कि उनके पुत्र अभिषेक और पुत्री श्वेता को उनकी संपत्ति में बराबर का हिस्सा मिलेगा। 74 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक पोस्टर पकड़े हुए है जिसमें लिखा है, हम समान है.. और लैंगिक समानता.. तस्वीर सब कुछ कहती है। उन्होंने कहा क  जब मैं नहीं रहूं तो मेरी संपत्ति मेरी पुत्री और पुत्र में बराबर बांटी जाएगी। लैंगिक समानता.. हम समान हैं। बच्चन हाल में ‘पिंक’ फिल्म में नजर आए थे।
अमिताभ को प्रभावित करता है सत्ताधारी लोगों का जीवन ‘सरकार’ श्रृंखला की फिल्मों में राजनीतिज्ञ की भूमिका निभाने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह हमेशा सत्ता में बैठे लोगों के जीवन के प्रति आकषिर्त रहे हैं।
 
बच्चन ने यहां कल रात ‘सरकार 3’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर  वे सत्ता में हमेशा रहने वाले लोगों के जीवन के एक पहलू से हमेशा प्रभावित रहे हूं। थोड़े वक्त के लिए राजनीतिक दुनिया में रहने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता का मानना है कि राजनीतिज्ञ सामान्य लोग होते हैं लेकिन उनकी जिंदगी आसान नहीं होती जितनी लगती है।
 
उन्होंने कहा कि यह वैसी सरल और पारदर्शी नहीं होती जैसी बाहर से लोगों को लगती है। वे व्यक्ति हैं और सामान्य जीवन जीते हैं लेकिन उन्हें सत्ता कुछ तरह के कामों को करने के लिए दी गई है जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं। इसका (सत्ता) संबंध राजनीतिक विचार और राजनीतिक पार्टी से है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे शुरू करने जा रहा है यह एप