यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे शुरू करने जा रहा है यह एप
नई दिल्ली। रेलवे लोगों की यात्रा को सहज और सरल बनाने की दिशा में काम करते हुए एक समग्र मोबाइल एप शुरू करेगा। इसके जरिए टिकट और टैक्सी बुक करने से लेकर यात्रा से जुड़ी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठाया जा सकेगा।
यह एप मई में शुरू किया जाएगा। परियोजना से जुड़े रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिकट, टैक्सी, ई-कैटरिंग और अन्य सेवाओं के लिए कई मोबाइल एप उपलब्ध हैं लेकिन समग्र एप यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं से संबंधित होगा।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा जारी कारोबार योजना 2017-18 के अनुसार मोबाइल एप यात्रा से जुड़ी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करेगा। इसके जरिए टिकट, विश्राम कक्ष, यात्रा पैकेज बुक किया जा सकेगा और किसी रेस्तरां से खाना आर्डर किया जा सकेगा। इससे होटल का कमरा भी ढूंढना संभव हो सकेगा। (भाषा)