मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amit Shah inaugurated the elevated corridor
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 नवंबर 2021 (12:43 IST)

अमित शाह ने किया अहमदाबाद-गांधीनगर राजमार्ग पर एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन

Amit Shah
प्रमुख बिंदु
  • अमित शाह ने किया एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन
  • 2.36 किलोमीटर लंबा है एलिवेटेड कॉरिडोर
  • 170 करोड़ रुपए की लागत आई है
अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एलिवेटेड कॉरिडोर का सोमवार को उद्घाटन किया। एलिवेटेड कॉरिडोर से यातायात में सुविधा होगी और इस महत्वपूर्ण सड़क पर भीड़भाड़ कम होगी।
 
अहमदाबाद के गोटा फ्लाईओवर और यहां साइंस सिटी फ्लाईओवर के बीच 170 करोड़ रुपए की लागत से बने 2.36 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के चालू होने के साथ शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर यातायात आसान हो जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद थे।
 
राज्य मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि एलिवेटेड कॉरिडोर से एसजी (सरखेज-गांधीनगर) राजमार्ग का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को सीधे फायदा मिलेगा। यह हिस्सा गांधीनगर में शाह के संसदीय क्षेत्र के तहत आता है।
ये भी पढ़ें
त्रिवेंद्रसिंह रावत का तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ में किया विरोध, लौटाया वापस