शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Australia Recognises Covaxin For Travel As It Eases Border Curbs
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 नवंबर 2021 (12:27 IST)

COVID-19 : WHO से पहले ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दी भारत में बने टीके को मंजूरी

COVID-19 : WHO से पहले ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दी भारत में बने टीके को मंजूरी - Australia Recognises Covaxin For Travel As It Eases Border Curbs
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई कोवैक्सीन को अपनी मंजूरी दे दी है। 
ऑस्ट्रेलिया ने यात्रियों के वैक्सीनेशन स्टेटस के लिए मंजूर कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने यह जानकारी दी है। सरकार द्वारा मंजूरी के बाद कोवैक्सीन हासिल कर चुके भारतीय को अनुमति मिलेगी।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन से कोवैक्सीन को हरी झंडी अभी तक नहीं मिली है। कंपनी ने अप्रैल में इमरजेंसी यूज लिस्टिंग के लिए आवेदन किया था। 

खबरों मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि आज थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने कोवैक्सीन को ‘मान्यता’ देने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने किया अहमदाबाद-गांधीनगर राजमार्ग पर एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन