• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amarnath Yatra
Written By
Last Modified: जम्मू , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (08:58 IST)

अमरनाथ यात्रा के लिए एक लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

अमरनाथ यात्रा के लिए एक लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण - Amarnath Yatra
जम्मू। दक्षिण कश्मीर में हिमालय पर्वत स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की इस वर्ष की यात्रा के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अग्रिम पंजीकरण करा लिया है।
 
अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ उमंग नरुला ने कहा कि एक लाख से अधिक इच्छुक अमरनाथ यात्रियों ने अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद अग्रिम पंजीकरण करा लिया है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने अगली यात्रा के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की, जो 29 जून 2017 से शुरू होनी है।
 
सीईओ ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की 436 शाखाओं के जरिए अग्रिम पंजीकरण शुरू हो गया है। बैंक की ये शाखाएं 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित हैं। वहीं नरुला ने कहा कि अमरनाथ यात्रा 2017 के दौरान उच्च स्तर की सफाई सुनिश्चित करने के लिए सफाई और शिविरों की साफ-सफाई के लिए प्रतिदिन 400 कर्मियों की तैनाती की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एमसीडी चुनाव से पहले केजरीवाल को अन्ना की फटकार...