• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amarnath Passenger
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 जुलाई 2018 (22:46 IST)

अमरनाथ यात्रियों पर पथराव का दावा करते हुए फर्जी पोस्ट करने को लेकर टैक्सी चालकों पर मामला दर्ज

अमरनाथ यात्रियों पर पथराव का दावा करते हुए फर्जी पोस्ट करने को लेकर टैक्सी चालकों पर मामला दर्ज - Amarnath Passenger
जम्मू। अमरनाथ यात्रियों पर पथराव होने का दावा करने वाली एक पोस्ट सोशल मीडिया पर कथित तौर पर फैलाने और उन्हें डराने को लेकर पुलिस ने यहां कुछ टैक्सी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
 
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में 2 अलग-अलग समूहों के टैक्सी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल उन लोगों ने अपनी टैक्सियों की खिड़कियों के टूटे हुए कांच दिखाते हुए दावा किया था कि तीर्थयात्रियों पर पथराव के चलते ऐसा हुआ।
 
पुलिस ने बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली एक ट्रैवल एजेंसी वाला अमरनाथ यात्रियों के लिए राज्य के बाहर से कुछ टैक्सियों को लाया था। इससे स्थानीय टैक्सी ऑपरेटर नाराज हो गए और रविवार को 2 समूहों के बीच झड़प हुई थी। उन्होंने बताया कि कई टैक्सियों की खिड़कियों के कांच इस झड़प में टूट गए।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थिति तब गंभीर हो गई, जब कुछ टैक्सी चालकों ने निजी हित साधने के इरादे से सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना पोस्ट कर दावा किया कि जम्मू में अमरनाथ यात्रियों पर पथराव हुआ है, साथ ही उन्होंने तीर्थयात्रियों के मन में डर की भावना पैदा करने की कोशिश की।
 
अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों और लोगों के खिलाफ इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। (भाषा)