गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. नोएडा प्रशासन का आदेश- स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकते, बंद के दौरान का शिक्षकों का वेतन दें
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 मई 2020 (08:01 IST)

नोएडा प्रशासन का आदेश- स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकते, बंद के दौरान का शिक्षकों का वेतन दें

School fees | नोएडा प्रशासन का आदेश- स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकते, बंद के दौरान का शिक्षकों का वेतन दें
नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूल फीस को लेकर शुक्रवार को जारी एक दिशा-निर्देश में कहा कि विद्यालय शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए फीस तो ले सकते हैं लेकिन फीस बढ़ा नहीं सकते। ऐसा करने पर स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एलवाई ने बताया कि बंद के दौरान जब तक स्कूल बंद हैं, स्कूल परिवहन शुल्क नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए स्कूल फीस ले सकते हैं, लेकिन वे फीस वृद्धि नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि स्कूल टीचरों के वेतन नहीं रोक सकते।
 
उन्होंने बताया कि स्कूल अभिभावकों से 3 महीने की एडवांस फीस जमा करने के लिए दबाव नहीं बना सकते, तथा ऑनलाइन पढ़ाई से भी छात्रों को वंचित नहीं रख सकते। फीस न जमा कराने पर स्कूल छात्रों के नाम नहीं काट सकते। उन्होंने बताया कि छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई से रोका नहीं जा सकता, यदि कोई स्कूल सरकार के आदेशों का उल्लंघन करता है तो शुल्क समिति में अभिभावक शिकायत दर्ज करा सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पंजाब में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अपने 6 साथियों के साथ गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त