गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Actress Sushmita Sen
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (11:30 IST)

#MeToo मामले में सुष्मिता सेन को बड़ी राहत, नहीं चुकाना होगा टैक्स

#MeToo मामले में सुष्मिता सेन को बड़ी राहत, नहीं चुकाना होगा टैक्स - Actress Sushmita Sen
आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के पक्ष में आदेश पारित करते हुए कहा है कि अभिनेत्री को यौन उत्पीड़न शिकायत के निपटारे के लिए कोकाकोला कंपनी से मिले 95 लाख रुपए को आय के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जाएगा।


न्यायाधिकरण के 14 नवंबर के आदेश के अनुसार अभिनेत्री की उस दलील को स्वीकार कर लिया गया कि यह राशि कैपिटल गेन है न कि आय। कर आय पर लगता है। आय छुपाने के लिए लगाया गया 31.35 लाख रुपए के जुर्माने को भी हटा दिया गया।

यह मामला सुष्मिता सेन और कोका कोला के बीच 1.50 करोड़ रुपए के अनुबंध से संबंधित था। इस अनुबंध को कंपनी ने 2003 में समय सीमा के पहले ही खत्म कर दिया था। पूर्व मिस यूनिवर्स को अंतिम निपटान के रूप में 1.45 करोड़ रुपए की राशि मिली थी।
ये भी पढ़ें
शाहरुख ने सलमान को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार