सांप्रदायिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल, अब्दुल हमीद की दुर्गा पूजा (वीडियो)
देश में लोग जहां धर्म-जाति और मजहब के नाम पर एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहते हैं, वहीं यूपी के जौनपुर में एक ऐसा मुस्लिम परिवार भी है जो कौमी एकता की अद्भुत मिसाल है।
अब्दुल हमीद नामक मुस्लिम व्यक्ति यहां न सिर्फ दुर्गा पंडाल बनाने में मदद करते हैं, बल्कि माथे पर टीका लगाकर पूरी श्रद्धा के साथ हाथ में पूजा की थाली लिए आरती करते हैं।
खुटहन थाना क्षेत्र के सम्मनपुर गांव निवासी अब्दुल हमीद पिछले 4 वर्षों से मां दुर्गा का पंडाल सजाते आ रहे हैं। इतना ही नही पंडाल में पूजा-पाठ आरती पूरी श्रद्धा से करने वाले अब्दुल हमीद मां दुर्गा में पूरी आस्था रखते है। घर पर होने वाले शादी-ब्याह में भी निमंत्रण कार्ड पर हिन्दू देवी-देवताओं की फोटो छपवाकर सबको आमंत्रित भी करते हैं।
सबसे खास बात तो यह है कि अब्दुल के इस कार्य को लेकर अन्य मुसलमान भी बुरा नही मानते हैं। हमीद का कहना है कि मां की पूजा से उनके मन को शांति मिलती है। उनका पूरा गांव एकता की डोर में बंधा हुआ है। हिन्दू-मुसलमान को लेकर उनके गांव में कोई भी भेद नही है। सभी लोग एक-दूसरे के सुख-दुख और त्योहारों में शामिल होते हैं।