गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A woman and two minor sons died after being hit by a train in Lucknow
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अगस्त 2022 (17:53 IST)

लखनऊ में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और 2 नाबालिग बेटों की मौत

लखनऊ में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और 2 नाबालिग बेटों की मौत - A woman and two minor sons died after being hit by a train in Lucknow
लखनऊ। लखनऊ में शुक्रवार को रहस्यमयी परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और उसके 2 नाबालिग बेटों की मौत हो गई। इस मृत्यु को दुर्घटना या आत्महत्या कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि जिन परिस्थितियों में तीनों की मृत्यु हुई है, वह स्पष्ट नहीं है।

घटना की पुष्टि करते हुए लखनऊ के महानगर पुलिस थाना के एसएचओ केके तिवारी ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे मधु भूषण गुप्ता (35) और उसके 2 बेटों- अनय भूषण गुप्ता (8) और अमीश भूषण गुप्ता (2) की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि जहां मधु और उसके छोटे बेटे की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं अनय को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के पति शशि भूषण ने पुलिस को बताया कि मधु बेटे अनय को स्कूल छोड़ने के लिए सुबह करीब सात बजे घर से निकली थी।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की ओएमएस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन निरीक्षण के लिए गोरखपुर जा रही थी। यह घटना महानगर में रेलवे फाटक से करीब 100 मीटर दूरी पर हुई।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा, इस मृत्यु को दुर्घटना या आत्महत्या कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि जिन परिस्थितियों में तीनों की मृत्यु हुई है, वह स्पष्ट नहीं है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस की महिला सांसदों ने इस अंदाज में किया महंगाई का विरोध