गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A fire broke out in an Ahmedabad building
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मई 2020 (18:55 IST)

अहमदाबाद की इमारत में आग लगी, चौथी मंजिल से व्यक्ति कूदा, घायल हुआ

अहमदाबाद की इमारत में आग लगी, चौथी मंजिल से व्यक्ति कूदा, घायल हुआ - A fire broke out in an Ahmedabad building
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में आश्रम रोड पर स्थित एक इमारत में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के बाद एक व्यक्ति ने घबराकर चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गया।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि साकार-7 इमारत के अधिकतर निवासी खुद ही सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि दस लोगों को हाइड्रोलिक सीढ़ी की मदद से सुरक्षित निकाला गया।

उन्होंने कहा, एक व्यक्ति ने घबराकर चौथी मंजिल से छलांग लगा दी और उसके सिर में चोट आई। उसे अस्पताल ले जाया गया।अधिकारी ने कहा कि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजान दारूवाला का अहमदाबाद में 90 साल की उम्र में निधन