• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली के केशवपुरम में जूता फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2020 (14:37 IST)

दिल्ली के केशवपुरम में जूता फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Delhi
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में मंगलवार सुबह जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 8 बजकर 34 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 23 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। वहीं एक अन्य घटना में दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव में सोमवार देर रात आग लगने से 250 झोपड़ियां जल गईं।
 
उन्होंने बताया कि इस संबंध में रात 12 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 28 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (भाषा)