मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 7 teachers suspended over hijab case
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मार्च 2022 (19:11 IST)

हिजाब पहनीं लड़कियों को 10वीं की परीक्षा में बैठने की इजाजत देने पर 7 शिक्षक निलंबित

हिजाब पहनीं लड़कियों को 10वीं की परीक्षा में बैठने की इजाजत देने पर 7 शिक्षक निलंबित - 7 teachers suspended over hijab case
बेंगलुरु। राज्य के गडग जिले में कथित तौर पर हिजाब पहने लड़कियों को 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले 7 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। निलंबित शिक्षक सीएस पाटिल स्कूल में परीक्षा पर्यवेक्षक थे। उन्होंने बताया कि 2 अन्य शिक्षक, जो केंद्र अधीक्षक थे, उन्हें भी निलंबित किया गया है।

 
कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि यह कर्नाटक उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ था जिसमें उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज की मुस्लिम लड़कियों की याचिकाओं को खारिज कर दिया गया था। लड़कियों ने हिजाब या शांति, सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने वाले किसी भी कपड़े पर प्रतिबंध लगाने के सरकारी आदेश को चुनौती दी थी। अदालत ने कहा था कि हिजाब एक आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है और छात्रों को स्कूल की वर्दी के नियमों का पालन करना होगा।
ये भी पढ़ें
विदाई के भावुक क्षणों में जब राज्यसभा में गूंज उठी हंसी...