गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5th case of monkeypox in kerala
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (15:31 IST)

केरल में मंकीपॉक्स का 5वां मामला

केरल में मंकीपॉक्स का 5वां मामला - 5th case of monkeypox in kerala
तिरुवनंतपुरम। केरल में पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटा 30 वर्षीय एक व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है, जिसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5 हो गई है।
 
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि व्यक्ति 27 जुलाई को कालीकट हवाई अड्डे पर विमान से उतरा था और मलप्पुरम जिले में एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
 
मंत्री ने कहा कि उसकी हालत स्थिर है। व्यक्ति के माता-पिता और उसके संपर्क में आए अन्य लोगों पर नजर रखी जा रही है। यह राज्य में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला है। मंत्री ने कहा कि मंकीपॉक्स के पहले रोगी को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और अन्य की हालत स्थिर है।
ये भी पढ़ें
जवाहिरी के मारे जाने पर बोले ओबामा कि युद्ध के बिना भी आतंकवाद को समाप्त किया जा सकता है