• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 49447 new cases, 277 deaths in Maharashtra
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (00:36 IST)

महाराष्ट्र में Corona के एक दिन में 49 हजार 447 नए मामले, 277 की मौत

महाराष्ट्र में Corona के एक दिन में 49 हजार 447 नए मामले, 277 की मौत - 49447 new cases, 277 deaths in Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नये मामले सामने आये जो कि अभी तक एक दिन सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29 लाख 53 हजार 523 हो गई, जबकि 277 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 55 हजार 656 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
 
मुंबई शहर में कोविड-19 के 9108 नए मामले सामने आये जो एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले, 17 सितंबर, 2020 को, महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 24,619 नए मामले सामने आए थे। 
 
विभाग ने कहा कि 1,84,404 और जांच होने के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक हुई कुल जांच की संख्या बढ़कर 2,03,43,123 हो गई है। विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर अब 84.49 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.88 प्रतिशत है।
 
बयान में कहा गया है कि 277 मौतों में से 132 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं। उसने कहा कि दिन के दौरान कुल 37,821 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,95,315 हो गई। राज्य अब 4,01,172 उपचाराधीन मामले हैं।
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 10 से ज्यादा संक्रमित चुनाव अधिकारियों को ड्यूटी से हटाया