• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lockdown में मेघालय से 65 किलोमीटर तक पैदल चले 25 श्रमिक, प्रशासन ने राहत शिविर में भेजा
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (12:23 IST)

Lockdown में मेघालय से 65 किलोमीटर तक पैदल चले 25 श्रमिक, प्रशासन ने राहत शिविर में भेजा

Corona virus | Lockdown में मेघालय से 65 किलोमीटर तक पैदल चले 25 श्रमिक, प्रशासन ने राहत शिविर में भेजा
तुरा (मेघालय)। देश में कोरोना वायरस प्रकोप को लेकर बंद के बीच 25 प्रवासी श्रमिकों का एक समूह 62 किलोमीटर तक पैदल चलकर असम में प्रवेश की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स जिले की जांच चौकी पर रोक दिया गया। 
इस समूह में 4 महिलाएं और कई बच्चे हैं। घर पहुंचने की उम्मीद लिए इन्होंने अपनी यात्रा पश्चिमी खासी हिल्स जिले के शालंग गांव से शुरू की थी।
 
उत्तरी गारो हिल्स के पुलिस प्रमुख अब्राहम टी. संगमा ने बताया कि ये श्रमिक असम के गोलपारा जिले से हैं। विभिन्न जांच चौकियों से बचने के लिए इन्होंने आंतरिक मार्गों और जंगलों का सहारा लिया। लेकिन टीम ने इन्हें दिनाडूबी जांच चौकी पर रोक लिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन इन्हें एक राहत शिविर में ले गया। श्रमिकों को भोजन और शरण दिया गया और यह समूह तब तक यहां रुकेगा, जब तक कि दोनों राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही शुरू न हो जाए।अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम खासी हिल्स और दक्षिण गारो हिल्स से ऐसे कई श्रमिक दिनाडूबी में रोके गए हैं और उन्हें विभिन्न राहत शिविरों में भेजा गया है। 
 
उत्तरी गारो हिल्स के उपायुक्त एससी साधु ने बताया कि हम इस संबंध में 20 अप्रैल के बाद निर्णय लेंगे। अभी के लिए ये राहत शिविर में रहेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Breaking News : कोरोना संकट के चलते मध्यप्रदेश में अनिश्चितकाल तक बढ़ा पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल