गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 25 members of a family injured in a wasp attack
Last Updated : सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (16:16 IST)

Himachal: ततैये के हमले में एक ही परिवार के 25 सदस्य घायल, दूल्हे समेत 5 की हालत नाजुक

25 members of a family injured in a wasp attack
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के रक्कड़ गांव में एक असामान्य घटना में सोमवार सुबह शादी समारोह के दौरान एक ही परिवार के 25 सदस्य उस समय ततैये के हमले में घायल हो गए, जब वे मंदिर गए थे। दूल्हा एवं कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना उस समय घटी जब दूल्हा नवीन सिंह और उसके परिवार के सदस्य शादी की रस्म निभाने गुगा मंदिर गए थे। पूजा करने के बाद नवीन सिंह के परिवार के सदस्यों पर मंदिर परिसर के पास अचानक ततैये ने हमला कर दिया और उन्हें डंक मार दिया।
 
ततैये के अचानक हमले से वहां हड़कंप मच गया और सभी लोग बचने की कोशिश करने लगे। दूल्हे के पिता दिलीप सिंह ने बताया कि घायलों को नादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 5 की हालत नाजुक है जबकि दूल्हा एवं कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
 
ततैये के हमले के बाद परिवार में खुशी का माहौल गम में बदल गया और शादी की रस्में कुछ समय के लिए रोक दी गईं। इससे पहले शनिवार शाम को बिलासपुर जिले के कर यालग (जोल) गांव में घास काट रही 2 महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में पिकअप वाहन खाई में गिरा, 3 लोगों की मौत