सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. श्रीनगर में मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, जवान जख्मी
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (11:51 IST)

श्रीनगर में मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, जवान जख्मी

Terrorist | श्रीनगर में मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, जवान जख्मी
जम्मू। श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इलाके में अभी भी 1 आतंकी के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने आतंकी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादियों में से अभी तक 1 आतंकी का ही शव बरामद हुआ है।
सुबह से जारी इस मुठभेड़ में 1 जवान भी घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं गोली लगने से 1 जवान घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
 
सुरक्षा एजेंसियों को श्रीनगर के पारिंपोरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद श्रीनगर पुलिस, सेना की 29 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
 
इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों का सफाया कर दिया है। मारे गए आतंकियों में से 1 आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
प्रियंका ने लिखा सीएम योगी को पत्र, कहा- UP में कोविड 19 की स्थिति गंभीर