गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 Dead, 7 Missing After Boat Capsizes In Bihars Saryu River
Written By
Last Modified: छपरा , बुधवार, 1 नवंबर 2023 (23:41 IST)

बिहार के सारण में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नाव पलटने से 9 डूबे, 2 शव मिले, 7 लापता

बिहार के सारण में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नाव पलटने से 9 डूबे, 2 शव मिले, 7 लापता - 2 Dead, 7 Missing After Boat Capsizes In Bihars Saryu River
Boat Capsizes In Bihars Saryu River  : बिहार (Bihar) के सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत मटियार घाट के पास बुधवार शाम सरयू नदी में एक नौका के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 2  महिलाओं की डूबने से मौत हो गई जबकि 7 अन्य व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।   
 
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि शाम करीब 6.30 बजे हुए इस हादसे में डूबीं दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि सात अन्य लापता व्यक्तियों की तलाश राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के गोताखोरों द्वारा की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि उक्त नौका पर कुल 18 व्यक्ति सवार थे जिनमें से 9 तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर निकल आए। जिलाधिकारी ने बताया कि नदी से तैरकर बाहर निकले लोगों ने बताया कि यह हादसा नौका के नदी की तेज धार में फंसकर असंतुलित हो जाने के कारण हुआ। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
काले धन को खत्म करना चुनावी बॉन्ड योजना का मकसद, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार का बड़ा बयान