यूपी के आगरा में मिला 15 फुट लंबा अजगर, देखकर उड़ जाएंगे होश
15 foot long python found : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक आवासीय कॉलोनी की सीवेज स्लैब के नीचे 15 फुट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया हालांकि अधिकारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दिया।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना आगरा के कानन वन रेजीडेंसी, कालिंदी विहार की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट भारी भीड़ की उपस्थिति के बीच अजगर को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करने में कामयाब रही।
टीम के सदस्य श्रेयस पचौरी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने 15 फुट लंबे अजगर को देखे जाने की सूचना दी, जिसके बाद दो सदस्यीय बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद टीम ने सांप को सीवेज स्लैब के नीचे फंसा हुआ पाया।
पचौरी ने बताया कि करीब घंटे भर चले बचाव अभियान में अजगर को निकाल लिया गया और कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour