Haryana assembly elections : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की आर्थिक नीतियों को लेकर शुक्रवार को उस पर प्रहार किया और कहा कि हरियाणा के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूंजीवादी नीतियों के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए अगला प्रहार करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस रोजगार सृजन पर जोर देगी तथा राज्य को नशामुक्त किया जाएगा जिससे हर परिवार खुशहाल होगा। हरियाणा की सभी 90 सीट के लिए शनिवार को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, हाल ही में मैंने गोहाना की स्वादिष्ट जलेबियों और उन्हें अधिक व्यापक रूप से बेचने की संभावना के बारे में बात की थी। भारत में ऐसे ही छोटे उत्पादकों के 5500 समूह हैं, जो उचित सहयोग मिलने पर अपने उत्पादों को दुनियाभर में बेच सकते हैं। उन्हें वित्त, प्रौद्योगिकी, नेटवर्क, ब्रांडिंग और बेहतर आधार प्रदान करने के लिए नीतियों की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा, इस सहयोग से दुनिया न केवल हमारी मिठाई का आनंद ले सकती है, बल्कि सोपोर के सेब, बल्लारी की जींस, कोल्हापुरी चप्पल, मेघालय के अनानास, बिहार के मखाने, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन और बहुत कुछ का आनंद ले सकती है। बनारसी साड़ियों की वैश्विक सफलता इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि क्या कुछ संभव है।
गांधी ने कहा, भारत को तेजी से आर्थिक विकास की आवश्यकता है, जिससे सभी को लाभ हो, और एक अधिक उत्पादक अर्थव्यवस्था बने जो वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा कर सके। यह केवल हमारे छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाकर किया जा सकता है, न कि मोदीजी की तरह कुछ मित्र कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करके।
उनके मुताबिक, इस तरह का समावेशी विकास ही भारत में करोड़ों औपचारिक नौकरियों का सृजन करने का एकमात्र तरीका है, जिसकी युवा, शिक्षित और ऊर्जावान पीढ़ी की आकांक्षाओं को पूरा करने और भारत के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आवश्यकता है।
उन्होंने आरोप लगाया, हरियाणा और भारत में भाजपा ने अर्थव्यवस्था को विफल कर दिया है। उसने करोड़ों लोगों को अनौपचारिक नौकरियों में धकेल दिया है और छोटे व्यवसायों को नष्ट करके लाखों लोगों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। उनकी एकमात्र रुचि अडाणी द्वारा बड़े पैमाने पर उत्पादित उत्पादों में है।
गांधी ने कहा, हरियाणा के लोग इसे अच्छी तरह समझते हैं। वे जल्द ही मोदीजी की पूंजीवादी नीतियों के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए अगला प्रहार करेंगे। इससे पहले, राहुल गांधी ने हरियाणा में हाल ही में निकाली गई अपनी 'विजय संकल्प यात्रा' के दौरान कुछ महिलाओं से हुई मुलाकात का वीडियो 'एक्स' पर साझा किया।
उन्होंने कहा, भाजपा की फैलाई हुई बेरोज़गारी की बीमारी ने हरियाणा की जड़ों, युवाओं के भविष्य और प्रदेश की सुरक्षा को गहरे संकट में डाल दिया है। हरियाणा की कुछ बहनों ने विजय संकल्प यात्रा के दौरान आश्रय दिया, बहुत प्यार से घर की रोटी खिलाई और साथ ही प्रदेश की जटिल समस्याएं समझाईं।
उन्होंने दावा किया कि आज भारत में सबसे अधिक बेरोज़गारी हरियाणा में है और इसका कारण यह है कि भाजपा ने एक दशक में प्रदेश के युवाओं को रोज़गार देने वाली हर प्रणाली की रीढ़ तोड़ दी है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour