बहुत सरल है श्रीराम को प्रसन्न करना, यह 3 उपाय आपके काम के हैं
श्रीराम का व्यक्तित्व जितना सरल है उतना ही उन्हें प्रसन्न करना भी आसान है। आइए जानें कुछ सरलतम उपाय श्रीराम को प्रसन्न करने के...
* रामनवमी के दिन कोई भी स्त्री रात्रि में खीर बना लें और उस खीर को चन्द्रमा की रोशनी में एक घंटे तक रखें। फिर पति-पत्नी दोनों साथ
मिलकर खीर खाएं। इस उपाय से दोनों के बीच आ रही दूरियां कम होगी, प्रेम बढ़ेगा।
रामनवमी के दिन 1 कटोरी में गंगा जल अथवा पानी लेकर राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का 108 बार जाप करें। फिर पूरे घर के कोने-कोने में उस जल का छिड़काव करें। इससे घर का वास्तुदोष तथा भूत-प्रेत, नजर बाधा, तंत्र बाधा आदि समाप्त हो जाते हैं। यह उपाय आप अपने ऑफिस-दुकान या व्यवसाय स्थल में भी कर सकते हैं।
* जो भी गृहस्थ कठिन मंत्रों का जप नहीं कर सकते, वे भगवान राम की स्तुति 'श्रीरामचन्द्र कृपालु भजु मन...' का सस्वर गान करें। राम नवमी के दिन भगवान श्रीराम के मंदिर में या उनके चित्र के सामने 3 बार अलग अलग समय पर श्रीरामचन्द्र कृपालु भजु मन..., का पाठ करें, इससे जीवन की हर चीजें अनुकूल होने लगती है।