शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. bus collides with tempo, 11 dies in dholpur rajasthan
Last Updated : रविवार, 20 अक्टूबर 2024 (12:53 IST)

धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस ने टेंपो को मारी टक्कर, 8 बच्चों समेत 12 की मौत

rajasthan news in hindi
Dholpur accident news : राजस्थान के धौलपुर में एक भीषण सड़क हादसे में एक स्लीपर बस टेंपो से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। 
 
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात बाड़ी थाना क्षेत्र में सुन्नीपुर के पास हुई जब ग्वालियर से जयपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। मारे गए सभी लोग टेंपो में सवार थे और बरौली गांव में एक भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। 
 
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 3 लोगों की हालत गंभीर है। शवों को धौलपुर जिले के बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
 
नेशनल हाईवे 11 बी पर हुए इस भीषण हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta