शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. 5 dies, many vahicles burnt in jaipur road accident
Last Updated : शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (09:06 IST)

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, कई गाड़ियां जलकर खाक, 5 की मौत

fire in jaipur
Jaipur news in hindi : राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एलपीजी सिलेंडरों से भरा एक ट्रक सीएनजी टैंकर से टकरा गया। इससे दोनों टैंकरों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आग में लगभग 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। 
 
दमकल की 25 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। घायलों को तुरंत SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर अग्निकांड में घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने SMS अस्पताल पहुंच गए।
भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्‍ता ने बताया, 'आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है।'
 
उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। एहतियातन राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।

मुख्‍यमंत्री भजनलाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
edited by ; Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Weather Updates: उत्तर भारत में और भी गिरेगा पारा, IMD बोला- जबर्दस्त पाला पड़ने के आसार, फसलों को नुकसान की आशंका