मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. PM Modi attacks Rahul Gandhi in Rajasthan
Written By
Last Modified: जयपुर , बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (18:52 IST)

सोचिए... ऐसा व्यक्ति पॉवर में आएगा तो क्या करेगा, मोदी का राहुल पर कटाक्ष

सोचिए... ऐसा व्यक्ति पॉवर में आएगा तो क्या करेगा, मोदी का राहुल पर कटाक्ष - PM Modi attacks Rahul Gandhi in Rajasthan
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'कुंभाराम' और 'कुंभकर्ण' का फर्क नहीं समझने वाला व्यक्ति यदि पॉवर में आ जाएगा तो आप कल्पना कर सकते हैं कि क्या करेगा। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने झुंझनू की सभा में राजस्थान के कांग्रेस नेता कुंभाराम को कुंभकर्ण बोल दिया था। 
 
मोदी ने नेशनल हेराल्ड मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि एक 'चाय वाले' की हिम्मत से इस मामले में सरकार की उच्चतम न्यायालय में जीत हुई है। मोदी ने इसे ईमानदारी की जीत बताया। 
 
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि ‘एक कन्फ्यूज नेतृत्व और फ्यूज पार्टी’ देश भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर काप्टर घोटाले में बिचौलिए के पकड़े जाने से ‘पूरा परिवार’ कांप रहा है। 
 
विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सुमेरपुर (पाली) और दौसा में चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने का आरोप भी लगाया। 
 
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता आस्कर फर्नांडीज के खिलाफ 2011-12 का कर आकलन दोबारा खोलने की मंगलवार को मंजूरी दे दी।
 
इस ओर इशारा करते हुए मोदी ने यहां जनसभा में कहा कि मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार जीत गई और शीर्ष अदालत ने कहा कि उनकी सारी पुरानी चीजें खोलने का भारत सरकार को हक है। अब मैं देखता हूं कितना बचके निकलते हो? 
 
आगे उन्होंने कहा कि क्या कभी किसी ने सोचा था कि ऐसे चार चार पीढ़ी से देश को चलाने वालों को एक चाय वाला उनको अदालत के दरवाजे पर ले गया। 
 
मोदी ने इसे ईमानदारी की जीत बताते हुए कहा कि यह ईमानदारी की जीत है। देश के मेहनतकश इंसान की जीत है कि चार पीढ़ी से देश पर राज करने वाले लोगों को अदालत के दरवाजे पर जाना पड़ा और करोड़ों रुपए की हेराफेरी के मामले में जमानत पर बाहर निकले हैं। जिस कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया, क्या वह भ्रष्टाचार से लड़ सकती है? 
 
वहीं दौसा में मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा कि कन्फ्यूज नेतृत्व, फ्यूज पार्टी न राजस्थान का भला कर सकती है न देश का भला कर सकती है। न इनके पास सशक्त नेतृत्व है, न इनके पास नीति है और न ही इनके पास नीयत की संभावना है।’’ 
 
उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चार चार पीढ़ी तक इन कांग्रेस वालों को ये आदिवासी कभी याद नहीं आए। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बना, अलग बजट बना, अलग मंत्री बना।’’ 
 
सभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित मोदी ने कहा कि दिल्ली में राग दरबारी गाने वालों को पता नहीं चलेगा, हवा का रुख किस तरफ चल रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि राजस्थान में फिर भाजपा की सरकार बनने वाली है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस में जो कुछ भी है एक परिवार है। उनके लिए उनका परिवार ही सब कुछ है। हमारे लिए तो 125 करोड़ की आबादी का यह देश ही परिवार है।
 
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में बिचौलिए ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल के भारत प्रर्त्यपण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के ऐसे ऐसे तरीके अपनाती है, आपने देखा होगा। हम हेलीकॉप्टर घोटाले में एक राजदार को पकड़ कर ले आए हैं। पूरा परिवार कांप रहा कि राजदार को ले आए हैं। अगर वह मुंह खोलेगा तो पता नहीं किसका नाम बोलेगा। हजारों करोड़ों रुपए का मामला हुआ है इसलिए उनको परेशानी हो रही है।
 
सुमेरपुर में किसानों की परेशानी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस पहले अपनी चार पीढ़ी का जवाब दे, फिर चार साल का जवाब मांगे। मोदी ने कहा कि वह सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए और उन्होंने गरीबी देखी है। 
 
मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना में 'कुंभकर्ण' शब्द का इस्तेमाल किए जाने का जिक्र अपनी दोनों सभाओं में किया और कहा कि उन्हें 'कुंभकर्ण' और कुंभाराम' में ही भेद मालूम नहीं है।