Rajasthan Chunav Parinam: भाजपा के 3 सांसद जीते, 3 हारे, रुझान में 1 सांसद आगे
Rajasthan Assembly Elections Results 2023: जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 7 में से 3 सांसद जीते और 3 हार गए, जबकि 1 सांसद अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक एवं नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) भी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
राज्य की 199 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में रविवार को मतों की गिनती हुई जिसमें भाजपा की लोकसभा सदस्य दीया कुमारी (विद्याधर नगर), राज्यवर्धन राठौड़ (झोटवाड़ा), बाबा बालक नाथ (तिजारा) विजेता घोषित किए गए जबकि राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा (सवाई माधोपुर) आगे चल रहे हैं और उनकी जीत तय है।
मंडावा सीटों पर सांसद नरेन्द्र कुमार को कांग्रेस उम्मीदवार रीटा चौधरी ने 18,717 मतों के अंतर से हराया। भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी किशनगढ़ सीटों से चुनाव हार गए हैं। चौधरी तीसरे स्थान पर रहे, जहां कांग्रेस उम्मीदवार विकास चौधरी ने जीत दर्ज की। इसी तरह सांसद देवजी पटेल सांचौर सीटों से हार गए। यहां भाजपा के बागी जीवाराम चौधरी ने चुनाव जीता, जो निर्दलीय के तौर पर मैदान में थे। सांचौर में कांग्रेस प्रत्याशी एवं मंत्री सुखराम विश्नोई दूसरे और भाजपा उम्मीदवार देवजी पटेल तीसरे स्थान पर रहे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta