गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. पंजाब
  4. SAD for a case Against Kejriwal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 जनवरी 2017 (09:29 IST)

केजरीवाल की आतंकी संगठनों से साठगांठ, मामला दर्ज करने की मांग

SAD
चंडीगढ़। सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल ने मुक्तसर और लंबी में पवित्र ग्रंथ को कथित तौर पर अपवित्र किए जाने, साम्प्रदायिक नफरत फैलाने और आतंकवादी संगठनों के साथ साठगांठ का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करने की सोमवार को मांग की।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे अपने पत्र में पार्टी सचिव और शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि मोगा में उग्रवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स के गुरिंदर सिंह के घर पर रात बिताने के तुरंत बाद मुक्तसर और लंबी में एक पवित्र ग्रंथ के पन्ने बिखरे मिले थे। चीमा ने आरोप लगाया कि आप के पंजाब में आने के बाद से बेअदबी की कई सुनियोजित घटनाएं हुई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर, अफगानिस्तान या सीरिया नहीं बन सकता : महबूबा