मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. More than 55 crore devotees took a dip in the Triveni Sangam during the Maha Kumbh
Last Updated :महाकुंभ नगर (यूपी) , मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025 (20:05 IST)

Maha Kumbh: 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, UP सरकार का दावा

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत के 110 करोड़ सनातन अनुयायियों में से आधे ने डुबकी लगा ली है और 26 फरवरी को अंतिम स्नान अनुष्ठान तक यह संख्या 60 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है।

prayagraj mahakumbh
Prayagraj Maha Kumbh 2025: उत्तरप्रदेश सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं (devotees) ने त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) में डुबकी लगाई है। यह महाकुंभ मेला 26 फरवरी (Mahashivratri) तक चलेगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत के 110 करोड़ सनातन अनुयायियों में से आधे ने डुबकी लगा ली है और 26 फरवरी को अंतिम स्नान अनुष्ठान तक यह संख्या 60 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है।ALSO READ: महाशिवरात्रि पर इस विधि से घर बैठे पाएं महाकुंभ स्नान का पुण्य
 
110 करोड़ लोग सनातन धर्म के अनुयायी : बयान में कहा गया है कि वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू, प्यू रिसर्च के अनुसार भारत की जनसंख्या लगभग 143 करोड़ है जिसमें 110 करोड़ लोग सनातन धर्म के अनुयायी हैं। इसमें दावा किया गया है कि त्रिवेणी संगम पर स्नान करने वालों की संख्या भारत के सनातन अनुयायियों का 50 प्रतिशत है।ALSO READ: Maha Kumbh : महाकुंभ में रविवार को 1.36 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, 52.83 करोड़ पहुंचा आंकड़ा, ऐसे किया गया क्राउड मैनेजमेंट
 
45 प्रतिशत से अधिक सनातनियों ने संगम में डुबकी लगाई : बयान में कहा गया है कि भारत की कुल आबादी के हिसाब से देखें तो देश के 38 प्रतिशत से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है। इसमें कहा गया है कि प्यू रिसर्च 2024 के अनुसार दुनियाभर में अनुमानित 120 करोड़ लोग सनातन धर्म को मानते हैं जिसका अर्थ है कि दुनियाभर के 45 प्रतिशत से अधिक सनातनियों ने संगम में डुबकी लगाई है।ALSO READ: महाकुंभ में महाशिवरात्रि के अंतिम अमृत स्नान में बन रहे हैं 5 शुभ योग, करें 5 कार्य, स्नान का मिलेगा दोगुना पुण्य
 
मंगलवार को 55 करोड़ तक पहुंची संख्‍या : बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। बयान में कहा गया है कि 14 फरवरी तक यह संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई और मंगलवार को 55 करोड़ तक पहुंच गई।(भाषा)ALSO READ: Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में बना रिकॉर्ड, खोया-पाया केंद्र का कमाल, 20000 से अधिक बिछड़े लोगों को मिलाया
 
Edited by: Ravindra Gupta