• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. HS Prannoy sails into the pre quarter finals of Paris Olympics
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (11:32 IST)

32 साल की उम्र में पहला ओलंपिक खेल रहे प्रणय पहुंचे प्री क्वार्टरफाइनल में

32 साल की उम्र में पहला ओलंपिक खेल रहे प्रणय पहुंचे प्री क्वार्टरफाइनल में - HS Prannoy sails into the pre quarter finals of Paris Olympics
अपना पहला ओलंपिक खेल रहे 32 साल के HS प्रणय को ग्रुप के आखिरी मैच में वियतनाम के ली डुक फाट के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने शुरुआती गेम में कई गलतियां करने का खामियाजा भुगतने के बाद दूसरे गेम में लय हासिल करने के बाद वियतनाम के खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और 62 मिनट में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। प्रणय ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में वियतनाम के ली डुक फाट को 16 . 21, 21 . 11, 21 . 12 से हराया।

रैंकिंग के लिहाज से प्रणय वाट से कहीं आगे थे लेकिन वाट उनसे युवा थे और उनके शॉट्स की गति प्रणय से काफी ज्यादा थी।यही कारण रहा कि पहले सेट्स में उनकी तेजी के आगे 32 वर्षीय प्रणय काफी धीमे लगे। पहला सेट वाट ने प्रणय ने 21-16 से जीता।

दूसरे सेट में भी वाट लगातार प्रणय को चुनौती दे रहे थे लेकिन प्रणय कैसे भी करके 2-3 अंको से अपनी बढ़त बनाए हुए रखे थे। 10 अंको को पार करने के बाद प्रणय ने बढ़त को बढ़ाया और लंबी रैली खेलना शुरु की।
ऐसा ही कुछ तीसरे सेट में देखने को मिला। शुरुआत में प्रणय की बढ़त कम थी। 10 अंको के बाद प्रणय ने वाट से गलतियां करवाई और वह उनके जाल में फंसते चले गए। वाट से थोड़े धीमे शॉट्स खेलने के बावजूद भी प्रणय ने अपने अनुभव को भुनाया और दूसरा और तीसरा सेट 21-11 और 21-12 से जीता। ओलंपिक शुरु होने से पहले एच एस प्रणय की फिटनेस पर सवालिया निशान थे। लेकिन उन्होंने अब तक अपने अनुभव को फिटनेस से आगे रखा है।
ये भी पढ़ें
तुर्किए के इस 51 साल के निशानेबाज को देख आनंद महिंद्रा ने कहा ये होता है स्वैग