गुरुवार, 1 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Yusuf Dikeç lits up internet with his cakewalk gesture in 10 metre Air Pistol event
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (13:25 IST)

तुर्किए के इस 51 साल के निशानेबाज को देख आनंद महिंद्रा ने कहा ये होता है स्वैग

कुछ खेल प्रेमी उनको हिट मैन तो कुछ तुर्की का सीक्रेट एजेंट कह रहे हैं

तुर्किए के इस 51 साल के निशानेबाज को देख आनंद महिंद्रा ने कहा ये होता है स्वैग - Yusuf Dikeç lits up internet with his cakewalk gesture in 10 metre Air Pistol event
निशानेबाजी के लिए मनु भाकर ने जब भारत के लिए कांस्य पदक जीता था तो खेल प्रेमियों ने इस बात पर गौर फरमाया था कि निशानेबाजी में निशानेबाज कान में इयर प्लग लगाता है ताकि शोर से ध्यान भंग ना हो। दो तरह के लैंस सामने होते है ताकि निशाने के बीच में दृश्य धुंधला ना हो।

लेकिन तुर्की का एक वयो वृद्ध निशानेबाज ने इन सब उपकरणों का उपयोग किए बिना मिश्रित स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया तो वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। तुर्की के 51 वर्षीय निशानेबाज यूसुफ डिकेक इतने आराम पसंद थे या दूसरे शब्द में आत्मविश्वास से भरे हुए थे कि उन्होंने स्पर्धा के दौरान अपना एक हाथ पॉकेट में डाल रखा था।

बिना किसी स्पेशल गियर के 10 मीटर एयर पिस्टल की मिश्रित स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर उनकी वाहवाही हो रही है। डिकेक का यह पांचवा ओलंपिक है, साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने पदार्पण किया।

हालांकि इस स्पर्धा के फाइनल में तुर्की जोड़ी डिकेक और सेवल इलयदा तरहान को सर्बिया की जोड़ी ज़ोराना अरुणोविच और दामिर माइकेक से 16-14 की हार मिली। लेकिन रजत पदक पर भी तुर्की जोड़ी को डिकेक के कारण इतनी सुर्खियां मिली जो जीतकर आई सर्बिया की जोड़ी को भी नहीं मिली।

कुछ खेल प्रेमी उनको हिट मैन तो कुछ तुर्की का सीक्रेट एजेंट कह रहे हैं।