Seeta Navmi : सीता नवमी पर जरूर करें ये काम, घर में रुपयों की कभी नहीं होगी तंगी
Highlights
सीता नवमी पर क्या करें।
सीता नवमी के उपाय।
सीता नवमी पर करें ये काम।
Remedies for Sita Navami: आज सीता नवमी है। आज के दिन राम जी के साथ माता जानकी का पूजन-अर्चन करते हैं। इससे उनके भक्तों को सभी प्रकार के सुख, ऐशवर्य और सौभाग्य प्राप्त होता हैं। मान्यतानुसार इस दिन कुछ खास कार्य करने से घर में धन की कमी कभी नहीं होती है।
आइये जानते हैं....
- सीता नवमी के दिन दान-पुण्य के काम करें। गरीबों को दान-दक्षिणा भेंट स्वरूप दें।
- इस दिन खास कर जानकी स्तुति, रामचंद्रष्टाकम् पढ़ने का विशेष महत्व है।
- सीता नवमी की रात्रि में हल्दी युक्त पीले अक्षत की पोटली बनाकर तिजोरी में रख दें।
- माता सीता को खीर का भोग लगाएं।
- आज के दिन जानकी स्तोत्र का पाठ करें।
- घर में सुख-समृद्धि के लिए विवाहित स्त्रियां माता सीता को सुहाग सामग्री भेंट करें।
- इस दिन रामचरितमानस का पाठ करने से सभी संकट दूर होते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।