इस सप्ताह के व्रत-त्योहार : विनायक चतुर्थी से शुरू होकर चलेगा गंगा दशहरा तक...
विनायक चतुर्थी- हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं। इस बार विनायक चतुर्थी 14 जून 2021 को मनाई गई। चतुर्थी की तिथि भगवान श्री गणेश की तिथि है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गुरु अर्जुन देव बलिदान दिवस भी मनाया गया।
मां धूमावती जयंती- पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की शुक्ल अष्टमी को मां धूमावती जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष यह तिथि 18 जून को है। इस दिन देवी पार्वती के अत्यंत उग्र रूप धूमावती का पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसी दिन लक्ष्मीबाई का बलिदान मनाया जाएगा।
महेश नवमी- प्रति वर्ष ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार महेश नवमी व्रत भगवान शिवजी को समर्पित है, यह दिन माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति का दिन है। इस वर्ष 19 जून को महेश नवमी मनाई जाएगी।
गंगा दशहरा- प्रति वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है। इस बार 20 जून 2021, रविवार को गंगा दशहरा मनाया जाएगा। इस दिन गंगा स्नान तथा दान करना शुभ होता है। इस दिन मां गंगा की आराधना करने से व्यक्ति को 10 प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है।