गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अन्य त्योहार
  4. chhath puja greetings
Written By

छठ महापर्व 2019 : आज से छठ की शुभकामनाओं का दौर शुरू

छठ महापर्व 2019 : आज से छठ की शुभकामनाओं का दौर शुरू - chhath puja greetings
नहाय-खाय से लेकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक चलने वाले इस पर्व का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है। छठ पूजा के दौरान लोग उपवास रखकर ब्रह्मा जी की मानस कन्या छठ देवी की पूजा करते हैं। इस दौरान व्रती नदी या तालाब में कमर तक के पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा करते हैं।

इस शुभ अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को छठ की बधाई, खूबसूरत संदेश और शुभकामनाएं भेजी जाती है। कुछ संकलन प्रस्तुत है... 
 
 
-कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात।
सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत
सुबह के अर्घ्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद ..
Happy Chhath Puja
 
-छठ पूजा आए बनके उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy Chhath Puja
 
-खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
Happy Chhath Puja  
 
-आओ छठ मैया की पूजा से हम सभी पाप कर्म धो लें,
आगे कोई भूल न हो, मां से ऐसा आशीर्वाद ले लें।
हर अच्छी इच्छा सबकी मां पूरी करके जाए
ऐसा वरदान मिले कि जीवन खुशियों से भर जाए।।

 
संकलन 
ये भी पढ़ें
छठ पर्व पर इस आरती से करें सूर्य देव को प्रसन्न : ॐ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान