भारतीय दूतावास ने की वीसा मुद्दों पर खुली सभा
वॉशिंगटन। अमेरिका में भारतीय दूतावास ने भारतीय समुदाय के वीसा, पासपोर्ट और ओवरसीज सिटीजंस ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के प्रयास के तहत अपनी पहली खुली सभा का आयोजन किया।
अमेरिका में भारत के नए राजदूत नवतेज सरना ने पिछले महीने अपने सम्मान में भारतीय समुदाय की ओर से आयोजित एक स्वागत समारोह में इस खुली सभा के आयोजन की घोषणा की थी।
अमेरिका के न्यूयॉर्क, अटलांटा, ह्यूस्टन, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को में अन्य सभी भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इसी तरह की खुली सभा आयोजित करने की योजना बनाई है। दूतावास और वाणिज्य दूतावास प्रत्येक पखवाड़े पर अपने परिसर में इसी तरह की खुली सभा का आयोजन करेगा।
वॉशिंगटन में खराब मौसम और बहुत कम अवधि की सूचना के बावजूद अनेक आवेदक बड़े उत्साह के साथ खुली सभा में बुधवार को शामिल हुए। कॉनसुलर विंग में दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रत्येक आवेदक के मुद्दों को खुद से सुना। खुली सभा में आए लोगों ने व्यक्तिगत शिकायतों के अलावा कई सामान्य मुद्दों को भी उठाया दूतावास के अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई की।
एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया कि खुली सभा में शामिल होने वाले लोगों ने दूतावास के इस कदम की सराहना की। (भाषा)