शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Sikh Women America,
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (23:43 IST)

अमेरिका में पहली बार सिख महिला बनी मेयर

अमेरिका में पहली बार सिख महिला बनी मेयर - Sikh Women America,
न्यूयॉर्क। प्रीत देबाल को कैलिफोर्निया के यूबा शहर का मेयर चुना गया है और इसी के साथ वह अमेरिका में इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली सिख महिला बन गई हैं।
 
एनबीसी से मान्यता प्राप्त टीवी स्टेशन केसीआरए की खबर के मुताबिक, कैलिफोर्निया सिटी काउंसिल ने देबाल को नियुक्त किया है और वह 5 दिसंबर को शपथ लेंगी।
 
देशभर में कुछ और सिख मेयर भी हैं। रवि भल्ला को इस महीने की शुरुआत में न्यूजर्सी के होबोकेन का मेयर निर्वाचित किया गया है।

खबर के अनुसार, देश में मेयर के रूप में निर्वाचित होने वाली देबाल पहली सिख महिला हैं। देबाल को वर्ष 2014 में यूबा सिटी काउंसिल में निर्वाचित किया गया था और वह अभी वाइस मेयर हैं। वह अपने परिवार में पहली महिला हैं जो कॉलेज से ग्रेजुएट हुईं।