शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Melbourne - knife attack
Written By

मेलबोर्न में भारतीय मूल के पादरी पर हमले का मामला उठा लोकसभा में

मेलबोर्न में भारतीय मूल के पादरी पर हमले का मामला उठा लोकसभा में - Melbourne - knife attack
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में एक भारतीय मूल के पादरी पर हमले का मामला  सोमवार को लोकसभा में उठा और सरकार ने इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की बात  कही।


 
लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि  मेलबोर्न के एक चर्च में भारतीय मूल के पादरी टौमी कलाथुर मैथ्यू पर रविवार की प्रार्थना सभा  के दौरान हमला किया गया जिसमें वे घायल हो गए।
 
उन्होंने कहा कि खबरों के मुताबिक हमलावर ने पादरी से कहा कि क्योंकि वे भारतीय हैं  इसलिए वे हिन्दू या मुसलमान होंगे और इसलिए प्रार्थना नहीं करा सकते। उन्होंने सरकार से  इस संबंध में कार्रवाई की मांग की। 
 
इस पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में एक मलयाली पादरी पर  हमले का गंभीर मामला सामने आया है तथा हम भारतीयों पर इस तरह के सभी नस्लीय  हमलों की निंदा करते हैं तथा वे विदेश मंत्री से इस मामले को तत्काल देखने का आग्रह करेंगे  और यह भी सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे कि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।  (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
...और करिश्मा हो ही गया (वीडियो)