गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Indian-American reported missing in Boston
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , बुधवार, 17 मई 2017 (10:52 IST)

बोस्टन से भारतीय लापता, पुलिस ने की यह अपील

बोस्टन से भारतीय लापता, पुलिस ने की यह अपील - Indian-American reported missing in Boston
न्यूयॉर्क। बोस्टन से 26 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति राम जयकुमार शुक्रवार शाम से लापता है। पुलिस इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी होने पर लोगों से आगे आने और जानकारी साझा करने का अनुरोध कर रही है।
 
लेक्सिंगटन के राम जयकुमार को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था जब वह बोस्टन की एक सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे।
 
पुलिस के बयान के मुताबिक जयकुमार के लापता होने की खबर उनके माता-पिता ने लेक्सिंगटन पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय भारतीय मूल के राम ने अपने माता-पिता से कहा था कि वह एक घंटे में लौट आएंगे लेकिन शुक्रवार के बाद से उनका कोई पता नहीं है।
 
इंडिया न्यू इंग्लैंड की खबर के मुताबिक उनकी गाड़ी शनिवार सुबह चार्ल्स नदी के निकट सड़क पर खड़ी मिली। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
धूप में सनस्क्रीन का काम करते हैं यह 5 तेल