सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. amzon centr
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (09:51 IST)

एमजॉन ने भारत में सबसे बड़ा गोदाम बनाया

एमजॉन ने भारत में सबसे बड़ा गोदाम बनाया - amzon centr
हैदराबाद। एमजॉन ने भारत में हैदराबाद के शम्साबाद में अपना सबसे बड़ा गोदाम (फुलफिलमेंट सेंटर) बनाया है। इंडिया-वेस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने सात सितंबर को भारत में अपने सबसे बड़े भंडारण और इसकी बुनियादी सेवाओं के विस्तार की घोषणा की। 
 
विदित हो कि चार लाख वर्ग फुट का यह सेंटर शम्शाबाद में है जिसमें मोटे तौर 21 लाख क्यूबिक फीट की स्टोरेज क्षमता है। गौरतलब है कि तेलंगाना में बनने वाला यह पांचवां गोदाम है। इस बात की जानकारी एमजॉन की प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
 
एमजॉन ने तेलंगाना में अपनी भंडारण क्षमता को 32 लाख क्यूबिक फीट तक बड़ा लिया है ताकि क्षेत्र में रहने वाला ग्राहकों को शीघ्रता से आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
 
तेलंगाना सरकार के अधिकारी के.टी.राव ने कहा, ' एमजॉन का यह भारत में नवीनतम निवेश है और यह सिद्ध करता है कि बड़े वैश्विक उद्यमों की राज्य में रु‍चि बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने इसकी उपयोगिता के बारे में बताया और यहां से वे देश ही नहीं वरन समूची दुनिया के छोटे और मध्यम दर्जे के कारोबारियों की मदद करेंगे।  
 
उनका यह भी कहना था कि यह भंडारण समूचे राज्य में और इसके बाहर भी पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टेशन, लॉगि‍स्टिक्स और हॉस्पटेलिटी उद्योगों के लिए उपयोगी साबित होगा। राव ने कहा कि हम तेलंगाना में एमजॉन को कारोबार करने और उसे बढ़ाने में सहायक होंगे।    

इस अवसर एमजॉन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (ग्राहक आपूर्ति) अखिल सक्सेना ने कहा कि ' हम भारत में बेचने और खरीदने के तरीकों को बदलना चाहते हैं। हमारी कंपनी लगातार अपनी समूची गतिविधियों को बढ़ाने में लगी हुई है ताकि क्रेता और विक्रेता, दोनों का अनुभव बेहतर हो। उनका कहना है कि तेलंगाना अभी एक हजार से अधिक विक्रेता हैं। उन्होंने क्रेता, विक्रेताओं को मिलने वाली सुविधाओं का भी जिक्र किया।  
ये भी पढ़ें
नवरात्रि एवं व्रत (उपवास) के व्यंजन : मूंगफली की ‍पौष्टिक बर्फी (देखें वीडियो)