• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. एनआरआई सिनेमा
  4. Cannes Film Festival
Written By WD

कान फिल्म फेस्टिवल में एक अवॉर्ड जानवरों के नाम

कान फिल्म फेस्टिवल
कान से प्रज्ञा मिश्रा की रिपोर्ट 
 
कान फिल्म फेस्टिवल में पिछले कुछ सालों से फिल्म में काम करने वाले जानवरों को भी अवॉर्ड दिया जा रहा है। । 2012 से लेकर पिछले साल तक यह अवॉर्ड अलग-अलग फिल्मों के लिए कुत्तों को दिया गया। पिछले साल की फिल्म 'वाइट गॉड'  के लिए हगन नाम के कुत्ते को यह अवॉर्ड मिला था।  
 

 

 
इस साल कुछ फिल्में तो अभी आना बाकी हैं लेकिन जो दिखाई जा चुकी हैं उनमें से 2-3 फिल्में ऐसी हैं जिनमें काम करने वाले कुत्तों को यह अवॉर्ड मिल सकता है।  
 
इस अवॉर्ड को स्थापित करने वाले टोबी रोज़ कहते हैं कि 22 मई को इन अवॉर्ड की घोषणा होगी। जो फिल्में इस अवॉ र्ड की दावेदार हैं उनमें ख़ास नाम है 'लॉबस्टर' 'अरेबियन नाइट्स' और आने वाली फिल्म 'मैकबेथ'। 
 
आने वाले दो दिन में पता चल जाएगा कि आखिर यह ख़ास अवॉर्ड का ख़ास पट्टा किस जानवर के गले में बंधेगा।