Last Modified: कानपुर ,
मंगलवार, 29 अप्रैल 2014 (18:16 IST)
अब सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार की जंग
FILE
कानपुर। शहर में बुधवार को होने वाले मतदान के कारण चुनावी शोर थम चुका है। अब प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर भी मतदाताओं को लुभाने की जंग सभी प्रत्याशियों ने जोरशोर से शुरू कर दी है।
इसमें अभी तक भाजपा सबसे आगे है। शहर का जो भी मतदाता टि्वटर पर है उसके नाम से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का संदेश आ रहा है और उसमें 30 अप्रैल यानि कल भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की गई है।
सोशल मीडिया प्रचार में अभी तक कांग्रेस सबसे आगे थी, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी ने उसे पीछे छोड़ दिया है जबकि तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी बनी हुई है। बहुजन समाज पार्टी अभी इस मामले में पिछड़ी हुई है और उनका ध्यान सोशल मीडिया पर अन्य पार्टियों के मुकाबले थोड़ा कम है। उसका ध्यान लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलने-जुलने पर ज्यादा है।
मोदी की पीआर टीम की कार्यशैली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के टि्वटर इस्तेमाल करने वाले हजारों मतदाताओं के पास मोदी की लिखी चिटठी आ रही है जिसमें उन्होंने लोगों से 30 अप्रैल यानि कल मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस संवाददाता को भी इस तरह की एक चिट्ठी मोदी की तरफ से मिली है।
भारतीय जनता पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी ने आईटी एक्सपर्ट की एक टीम लगाई हुई है जो सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को आकर्षित कर रही है तथा प्रतिदिन की सूचना अपडेट कर रही है। वहीं कांग्रेस में सोशल मीडिया की कमान प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के बेटे सिद्धार्थ जायसवाल तथा समाजवादी पार्टी में सोशल मीडिया की कमान प्रत्याशी सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल के बेटे संदीप अग्रवाल ने संभाल रखी है।
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के बेटे सिद्धार्थ जायसवाल ने बताया कि हमने एक माह पहले ही श्रीप्रकाश जायसवाल का कम्युनिटी पेज बना लिया है जिस पर अब तक शहर के एक लाख लोगों के लाइक आ चुके हैं तथा इसे करीब छह लाख लोग फॉलो कर रहे है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमने गूगल कंपनी के साथ करार किया है। इसके तहत दुनिया में कहीं पर भी बैठा व्यक्ति कानपुर के किसी समाचाऱ पत्र का पेज खोलेगा तो उसे जायसवाल का चुनावी प्रचार और उनके द्वारा कराए गए विकास कार्य दिखाई देंगे। वे कहते हैं कि अब हमारा ध्यान मोबाइल पर वायस एसएसएस और लिखे हुए एसएमएस भेजने पर जोर है। और यह काम हमने अब शुरू कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी संदीप अग्रवाल ने हालांकि कहा कि उन्होंने जायसवाल का फेसबुक पेज देखा है। उसे ज्यादातर लाइक करने वाले बाहरी लोग हैं। कानपुर के तो कुछ हजार लोगों ने ही इसे लाइक किया है। वे कहते हैं कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल का जो फेसबुक पर कम्युपिटी पेज बना है, उस पर केवल शहर के लोग ही जुड़े हैं तथा इस पेज पर दो साल में किए गए शहर के विकास कार्यों को दिखाया गया है।
सपा के अग्रवाल ने बताया कि इसके साथ ही शहर की आम जनता के लिए एक नया एप्लीकेशन बनाया गया है कि कोई भी मतदाता अपने प्रत्याशी से सीधे बात कर सकता है। मतदाता को अपना नाम और फोन नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा। प्रत्याशी अग्रवाल उससे स्वयं फोन पर बात कर उसकी समस्याओं को जानेंगे तथा उसका हल निकालेंगे। इसके अलावा यूटयूब और टि्वटर पर भी आप अपने प्रत्याशी से सवाल-जवाब कर सकते हैं और अपनी समस्याएं बता सकते हैं।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते हैं कि पार्टी की एक एक्सपर्ट आईटी टीम सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है और प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी का तो पेज बना ही है, साथ ही साथ भाजपा की कानपुर इकाई का भी एक कम्युनिटी पेज बना है, जिस पर पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के भाषणों की क्लिप तो मौजूद है ही, साथ ही जोशी का पूरा जनसंपर्क अभियान भी है।
इसके अलावा पार्टी इन पेजों को रोज अपडेट करती है और अब इस पर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त एसएसमएस के जरिए भी लोगों को जोशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की जा रही है। साइबर वार की इस जंग में सबसे पीछे बहुजन समाज पार्टी है और वह केवल एसएमएस के जरिए ही काम चला रही है, जबकि आम आदमी पार्टी अपनी रैलियों और जनसंपर्क अभियान के फोटो डाल रही है। (भाषा)