रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 जनवरी 2010 (18:21 IST)

यूरेसटन ने उतारी छोटी क्रेन

यूरेसटन ने उतारी छोटी क्रेन -
भारतीय कंपनी यूरेसटन ने दसवें ऑटो एक्सपो में एक टन वजन वाली वेक्टर क्रेन तथा ऑडो फॉक लिफ्ट वीकल पेश किया है। वेक्टर एक छोटी पिक एंड कैरी क्रेन है, जिसका इस्तेमाल 250 किलोग्राम से 1,000 किलोग्राम वजह उठाने के लिए किया जा सकता है।

यूरेसटन के चेयरमैन जेपी मारवाह ने बताया कि इस क्रेन की खासियत यह है कि छोटी होने की वजह से इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इसे रेलगाड़ी या कंटेनर से भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया सकता है।

मारवाह ने कहा कि हम ऐसा उत्पाद बाजार में पेश करना चाहते थे, जो छोटा हो और देखने में भी अच्छा लगे। हमने इसकी कीमत भी काफी कम रखी है और मध्यम आय वर्ग भी इसे खरीद सकता है। (भाषा)