नवरात्रि : किस कामना के लिए करें कैसे मां का पूजन
नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही भगवती दुर्गा के पूजन का क्रम आरंभ हो गया है। आइए जानते हैं इन नौ दिनों में किस विशेष कामना के लिए कौन से आसन और हवन को प्राथमिकता दें।
1. लक्ष्मी, ऐश्वर्य, धन संबंधी प्रयोगों के लिए पीले रंग के आसन का प्रयोग करें।
2. वशीकरण, उच्चाटन आदि प्रयोगों के लिए काले रंग के आसन का प्रयोग करें।
3. बल, शक्ति आदि प्रयोगों के लिए लाल रंग का आसन प्रयोग करें।
4. सात्विक साधनाओं, प्रयोगों के लिए कुश के बने आसन का प्रयोग करें।
5. वस्त्र- लक्ष्मी संबंधी प्रयोगों में आप पीले या लाल वस्त्रों का ही प्रयोग करें।
6. यदि इन रंगों के वस्त्र न हो तो मात्र धोती पहन लें एवं ऊपर शाल लपेट लें।
कौन सा फल-हवन करने से आपको क्या फल मिलेगा
1. जायफल से कीर्ति
2. किशमिश से कार्य की सिद्धि
3. आंवले से सुख
4. केले से आभूषण की प्राप्ति होती है।