रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. शारदीय नवरात्रि
  4. Aarti Maa Kalratri
Written By

कालरात्रि जय जय महाकाली... नवरात्रि के सातवें दिन की आरती, यहां पढ़ें

कालरात्रि जय जय महाकाली... नवरात्रि के सातवें दिन की आरती, यहां पढ़ें - Aarti Maa Kalratri
Aarti Maa Kalratri
 
देवी कालरात्रि मां दुर्गा का सप्तम रूप है। माता अत्यंत दयालु-कृपालु हैं। यह देवी सर्वत्र विजय दिलाने वाली, मन एवं मस्तिष्क के समस्त विकारों को दूर करने वाली है। आइए पढ़ें आरती-
 
आरती
 
कालरात्रि जय जय महाकाली
काल के मुंह से बचाने वाली
दुष्ट संहारिणी नाम तुम्हारा
महा चंडी तेरा अवतारा
पृथ्वी और आकाश पर सारा
महाकाली है तेरा पसारा
खंडा खप्पर रखने वाली
दुष्टों का लहू चखने वाली
कलकत्ता स्थान तुम्हारा
सब जगह देखूं तेरा नजारा
सभी देवता सब नर नारी
गावे स्तुति सभी तुम्हारी
रक्तदंता और अन्नपूर्णा
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना
ना कोई चिंता रहे ना बीमारी
ना कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवे
महाकाली मां जिसे बचावे
तू भी 'भक्त' प्रेम से कह
कालरात्रि मां तेरी जय।

ये भी पढ़ें
दुर्गाष्टमी 2021 शुभ मुहूर्त : महाष्टमी पर कौन से समय करें देवी और कन्या पूजन, जानिए