सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. जडी-बूटियाँ
  4. Natural ingredients Helps To Fight Aging
Written By

बुढ़ापे से लड़ने में मदद करती है, ये चीज...

बुढ़ापे से लड़ने में मदद करती है, ये चीज... - Natural ingredients Helps To Fight Aging
कई तरह के फलों एवं सब्जियों में पाया जाने वाला एक प्राकृतिक यौगिक शरीर में कोशिकाओं को पहुंचने वाले नुकसान का स्तर कम कर बुढापे से लड़ने में मददगार साबित हो सकता है। वैज्ञानिकों ने एक नए अध्ययन के आधार पर यह बात कही है।
 
अमेरिका की मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के अनुसंधाकर्ताओं का कहना है कि जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है उनमें क्षतिग्रस्त कोशिकाएं जमा होने लगती हैं जो एक निश्चित स्तर पर खुद भी उम्रदराज होने लगती हैं जिसे कोशिकीय शिथिलता यानि ‘सेलुलर सेनेसेंस’कहा जाता है। 
 
एक युवा व्यक्ति का प्रतिरोधक तंत्र स्वस्थ होता है और बिगड़ी हुई कोशिकाओं को हटाने में सक्षम होता है। हालांकि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है ये कोशिकाएं बहुत प्रभावी ढंग से नहीं हट पाती हैं।
 
नतीजन वे जमा होनी शुरू हो जाती हैं जिससे मामूली सूजन होने लगती है और ऐसे एंजाइम छोड़े जाते हैं जो ऊतकों को नुकसान पहुंचाते हैं। 
 
नए अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि फिसेटिन नाम का प्राकृतिक पदार्थ शरीर में इन क्षतिग्रस्त कोशिकाओं के स्तर को घटाता है। यह अध्ययन ईबायोमेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
ये भी पढ़ें
इस नवरात्रि गरबा करते हुए ऊर्जा से भरपूर रहना है तो ऐसी हो आपकी डाइट