• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 27 जनवरी 2008 (16:20 IST)

संप्रग सरकार का दिल छोटा-भाजपा

भाजपा संप्रग भारतरत्न पुरस्कार केन्द्र सरकार
भाजपा ने रविवार को कहा कि केन्द्र की संप्रग सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को भारतरत्न नहीं देकर यह साबित कर दिया है कि उसका दिल छोटा है।

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वाजपेयी का देश की राजनीति में 50 से अधिक वर्षों का सक्रिय और सराहनीय योगदान रहा है। इसे कोई नकार नहीं सकता कि वे भारतरत्न सम्मान के लिए सबसे उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी को यह सम्मान नहीं देकर सरकार ने साबित किया है कि उसका दिल छोटा है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को पत्र लिखकर वाजपेयी को इस वर्ष भारतरत्न दिए जाने की अनुशंसा की थी। इसके बाद अनेक राजनीतिक दलों और संगठनों में अनेक हस्तियों को यह सम्मान दिलाने के लिए होड़ लग गई थी।