1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 'कहां गए मेरे उगना' का मंचन (वीडियो रिपोर्ट)
Written By WD

'कहां गए मेरे उगना' का मंचन (वीडियो रिपोर्ट)

नाटक
इंदौर। अभिनव रंग मंडल के बैनर तले प्रसिद्ध नाटक 'कहां गए मेरे उगना' का मंचन किया गया। आनंद मोहन माथुर सभागृह में खेले गए इस संगीत प्रधान नाटक का केंद्र बिंदु थे कवि विद्यापति। नाट्य संस्था निर्माण कला मंच के कलाकारों ने इसके पात्र को जीवंत किया।