योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, होली के लिए बढ़ाया जुम्मे का समय
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद के फूलपुर में चुनावी रैली में विवादित बयान दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने होली पर जुमे की नमाज़ का समय बदले जाने का श्रेय अपनी सरकार को देने की कोशिश की है।
रैली के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि साल में एक बार पड़ने वाले होली के त्योहार का सभी को सम्मान तो हर हाल में करना ही होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक में हमने कहा कि होली साल में एक बार आती है जुमा साल में 52 बार आता है तो जुमे का समय आगे कर दिया जाए।
होली धूमधाम से मनाई जानी चाहिए। होली पर जुमे के नमाज का समय बदले जाने पर सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने मुस्लिम धर्मगुरूओं और मुस्लिम समाज को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम भाइयों ने नमाज के समय को आगे करने की अपील को स्वीकार किया और होली खेलने दिया। (एजेंसियां)