शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather updates
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (09:47 IST)

Weather update : देश के कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली में चढ़ा पारा

Weather update : देश के कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली में चढ़ा पारा - Weather updates
नई दिल्‍ली। मौसम विभाग (Meteorological department) ने आज भी देश के कई राज्‍यों में बारिश (Rain) की चेतावनी (Alert) जारी की है। वहीं 19 से 20 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है। जबकि दिल्ली (Delhi) में लगातार आठवें दिन बारिश नहीं हुई। वहीं पंजाब और हरियाणा में गर्मी से कोई राहत नहीं मिली है।

दिल्ली में बारिश की कमी के चलते अगले दो दिन तक पारा चढ़ने का अनुमान है। उत्तर भारत में मौसम शुष्क और गर्म बना रहा। दिल्ली में लगातार आठवें दिन बारिश नहीं हुई। ओडिशा में 20 सितंबर से 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की, जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों को बुधवार को सतर्क कर दिया। उत्तर प्रदेश में विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।

प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भी बारिश हुई। प्रदेश के अनेक स्थानों पर आज बारिश हो सकती है। 19 से 20 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश और गुजरात में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। जोधपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश हो सकती है। राज्य के अन्य हिस्सों में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए, जिससे लोग गर्मी से त्रस्त रहे। राजस्थान में इस बार मानसून बेहद सामान्य रहा है। हालां‍कि इसने औसत बारिश का आंकड़ा छू लिया है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार एवं उत्तर पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई।

अगले 24 घंटे में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। मध्य प्रदेश, बिहार के शेष हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप और शेष पूर्वोत्तर भारत में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
ये भी पढ़ें
Letters to mother: 34 साल पहले प्रधानमंत्री पत्र और कविताएं ल‍िखकर जला देते थे, अब भावना सोमाया के अनुवाद से तैयार हुआ मोदी के ‘मन का दस्‍तावेज’