शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather updates
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मार्च 2019 (19:59 IST)

मौसम अपडेट : कहीं तेज हवाएं चलेंगी, कहीं पड़ेंगे छींटे

मौसम अपडेट : कहीं तेज हवाएं चलेंगी, कहीं पड़ेंगे छींटे - Weather updates
चंडीगढ़। पंजाब तथा हरियाणा में अगले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश तथा कहीं कहीं गर्जन तथा तेज हवाओं के बीच बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।
 
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। बादल छाए रहने के कारण पारे में कुछ वृद्धि हुई जिससे चंडीगढ़ का पारा 12 डिग्री, अंबाला 14 डिग्री, हिसार नौ डिग्री, करनाल, रोहतक, नारनौल, आदमपुर, बठिंडा का पारा क्रमश: 10 डिग्री, भिवानी, पटियाला, हलवारा, पठानकोट, अमृतसर का पारा क्रमश: 11 डिग्री, दिल्ली 12 डिग्री, श्रीनगर एक डिग्री और जम्मू 12 डिग्री रहा।
 
हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा बारिश हुई। केलांग में दो सेमी, कल्पा एक सेमी तक हिमपात हुआ। भुंतर में सात मिमी, मंडी पांच मिमी, सुंदरनगर 4.6 मिमी, मशोबरा4.1 मिमी, कुफरी तथा मनाली में दो-दो मिमी वर्षा हुई, जिससे केलांग का पारा शून्य से कम चार डिग्री, कल्पा तथा मनाली शून्य डिग्री, कुफरी 3.2 डिग्री, भुंतर 5.2 डिग्री, डलहौजी 6.1 डिग्री, सोलन 6.2 डिग्री तथा सुंदरनगर 6.8 डिग्री, शिमला 7.3 डिग्री, धर्मशाला 8.4 डिग्री, कांगड़ा 8.7 डिग्री, उना नौ डिग्री, मंडी 9.8 डिग्री, नाहन 9.9 डिग्री रहा। (वार्ता)
 
 
ये भी पढ़ें
नीदरलैंड में ट्राम में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, आतंकवादी हमले की आशंका